लखनऊ.आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित यूपी को-ऑपरेटिव यूनियन लि की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त कहा कि कृषि देश- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सहकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण है। और उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठकें सभी संस्थाओं द्वारा आयोजित की जा रही हैं।सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन आर्थिक दृष्टि से कमजोर. निर्बल व्यक्तियों का आन्दोलन है. जो स्वेच्छा से आर्थिक हितों की पूर्ति हेतु बनाया जाता है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहकारी आन्दोलन को और सशक्त एवं समृद्धशाली बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई कदम उठाये गये हैं। वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर किसानों को लाभान्वित कर रही है।
इस अवसर पर यूपी काॅपरेटिव यूनियन लि० के चेयरमैन उमा शंकर कुशवाहा एवं यूपी काॅपरेटिव यूनियन लि. के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी. इफ्को के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी. समस्त संचालक मण्डल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहें।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सहकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण है।