बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय विभाग में बैठक।

लखनऊ. आज यहां बाल विकास सेवा पुष्टाहार के निदेशालय में प्रदेश की महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक किया और बैठक में उन्होंने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जनवरी तक किशोरी तथा वीरांगना दल की ट्रेनिंग कराकर मुख्यालय को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि उपभोग प्रमाण पत्र 15 फरवरी तक हर हाल में निदेशालय को भेज दें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने निदेशक को निर्देश दिया कि विभाग की सभी संचालित योजनाओं के नोडल अधिकारी नामित कर योजनाओं को सत्यापित कराकर उसकी रिपोर्ट तत्काल मंगवाए।  उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नोडल अधिकारियों के साथ स्वयं निदेशक पाक्षिक  समीक्षा करेंगे। नोडल अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता किए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 
इस अवसर पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार  निदेशक शत्रुघ्न सिंह. राज्य पोषण मिशन निदेशक कपिल सिंह  सहित सभी जनपदों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।