आगामी 05 से 09 फरवरी तक डिफेंस इण्डिया एक्सपो-2020 का शुभारम्भ नरेन्द्र मोदी करेंगे।

लखनऊ. आज यहां लोक भवन के कमांड सेंटर में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने आगामी 05 से 09 फरवरी तक डिफेंस इण्डिया एक्सपो-2020 के होने वाले आयोजन पर अब तक हुए कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 05 से 09 फरवरी तक यहां वृन्दावन योजना सेक्टर-15 में आयोजित होने वाले डिफेंस इण्डिया एक्सपो-2020 का शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे।साथ ही इस कार्यक्रम में अन्य देशों के मंत्रीगण भी शामिल होंगे। इसलिए आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। औद्योगिक विकास मंत्री ने कार्यक्रम के लिए बने सभी 25 मेजर एक्शन प्वाइंटस् की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले इस समरोह की सुरक्षा का दायित्व सीआईएसएफ एवं उ0प्र0 पुलिस का होगा। समारोह के शुभारम्भ अवसर पर मंच की सुरक्षा बुलेट पू्रफ होगी।
श्री महाना ने एक्सपों के प्रचार-प्रसार, हेलीपैड फैसेलिटी, आपदा प्रबंधन प्लान साफ-सफाई प्रोटोकाल चिकित्सा सुविधा तथा दूर संचार से जुड़े सभी बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे मेडिकल फैसेलिटी की सुविधा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमाण्ड सेंटर मेदांता और अपोलो हास्पिटल को भी लिखित रूप से इसकी सूचना दे दी जायें जिससे वे किसी आकस्मिकता के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जायें ताकि कार्यक्रम स्थल पर आने में लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पायें।
अपर मुख्य सचिव सूचना एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि डिफेंस इण्डिया एक्सपो-2020 के आयोजन के दौरान साफ-सफाई की अत्याधुनिक व्यवस्था और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित किये जायें। शीघ्र ही सभी विभागों को बजट उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जो कार्य कराया जायेगा।
बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन. प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहें।